महासमुन्द

सांसद रूपकुमारी पहुंची गरबा देखने
08-Oct-2024 2:57 PM
सांसद रूपकुमारी पहुंची गरबा देखने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 अक्टूबर। इन दिनों महासमुंद शहर में गरबा की धूम है। सिटी स्पोट्र्स क्लब महासमुंद में रोज नए अंदाज में शहर के लोगों को गरबा देखने को मिल रहा है। कल रात सांसद रूपकुमारी चौधरी गरबा देखने सिटी स्पोट्र्स क्लब पहुंचीं। आधे घंटे तक उन्होंने गरबा में बिताया और उत्कृष्ट गरबा करने वाले बच्चों एवं महिलाओं को समिति के द्वारा दी जाने वाली पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

उन्होंने कहा कि गरबा देखकर दिन भर की थकान मिट गई। गरबा की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी संख्या में एक साथ गरबा करते मैंने कभी देखा नहीं। इतनी बड़ी संख्या में गरबा देखने वाले लोगों का मनोरंजन इतने अच्छे से हो सकता है, यह मैंने कभी सोचा नहीं। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सांसद को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट