महासमुन्द

महासमुंद, 8 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर अभ्यर्थियों से 14 अक्टूबर 2024 तक दावा-आपत्ति मंगाए गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.आलोक ने बताया कि दावा आपत्ति जिला पंचायत महासमुंद में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त सूची का जिले के वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प कल
महासमुंद, 8 अक्टूबर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल 9 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह कैम्प हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कालोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा महासमुंद में प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक रूद्र इंटरप्राइजेज रायपुर द्वारा इलेक्ट्रीशियन, फिटर के 100 पद, ऐप ऑपरेटर के 50 पदों पर 10वीं पास एवं आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 10 से 18 हजार रुपए के मासिक वेतन पर रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के लिए की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ शामिल हो सकते हैं।