बिलासपुर

छत्तीसगढ़ कोने-कोने से आते हैं भक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 9 अक्टूबर। बिलासपुर कटनी रेलवे लाइन भनाकंटक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर घनघोर जंगल में पहले झोपड़ी बनाकर एक छोटी मंदिर रूप में मरही माता विराजी हैं, वहीं भक्तों का मनोकामनाएं पूर्ण होने से पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से अपनों मनोकामनाएं को लेकर मरही माता मंदिर देवी दर्शन करने आते हैं।
मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मनोकामनाएं ज्योति घी कलश,और तेल कलश,नौ ज्वारा कलश भी प्रज्वलित है, मरही माता मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेल मार्ग से भनाकंटक रेलवे स्टेशन में,और अपनी निजी गाडिय़ों में सवार होकर देवी दर्शन करने आते हैं।
चैत्र नवरात्र और क्वांर नवरात्र में भक्तों ने देवी मंदिर में दर्शनार्थी के लिए नि:शुल्क में भण्डार प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है। मरही माता मंदिर समिति द्वारा रेलवे लाईन पार काराने सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये हैं, प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का दिन भर आना जाना लगा रहता है, वहीं मेन रोड से मंदिर पहुंक रास्ते बहुत ही खराब है। भक्तों की बड़े संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर पहुंच रास्ते को बनाने के लिए कोई कार्य अभी तक नहीं किया। मरही माता मंदिर मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी हैं यहां राजनीतिक दलों के पक्ष विपक्ष पार्टी के नेता भी देवी मंदिर आते हैं, वहीं आम रास्ते को बनाने के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया गया है।