रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। घरवालों को मार्निंग वॉक के लिए घर से निकलते ही घुसकर 1.35 लाख रूपए से भरा बैग चोरी करने वाली युवती श्रेया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। गंज पुलिस के अनुसार सोमवार को विजय सोप गली फाफाडीह निवासी किशोर सामतानी अपनी पत्नि बच्चों के साथ गांधी उद्यान सिविल लाईन मार्निंग वॉक में गया था। वहां लगभग 9.30 बजे वापस आया तो देखा कि घर के मेन दरवाजा में ताला लगा साईड दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी का दरवाजा खुला था। सामान अस्त व्यस्त था। आलमारी नें रखे बैग में 1,35,000/- रूपयें नहीं थे। इस रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू की। इसमें घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर एक महिला उम्र 25 -30 साल गुलाबी कलर की सलवार सूट पहनी को लगभग 08.00 बजे मकान में घुसते एवं निकलते दिखी। जिसे दो दिनों की तलाशी के बाद कल पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने नाम पता श्रेया गुप्ता पति संजय गुप्ता (22) बुधवारी बाजार नवीन कालोनी परमहंस वार्ड मुंगेली बताया।उससे चोरी के 12 हजार रूपए एवं चोरी के रकम से खरीदे गये दो बैग एवं कपडे आदि जप्त किए गए । और न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।