रायपुर
सिध्दीविनायक कंठहारं से श्रृंगारित, दिवाकर राव ने किया दान
09-Oct-2024 6:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 अक्टूबर। शिवानंद नगर स्थित सिध्दीविनायक मंदिर में श्रीगणेश को कंठा हारम से श्रृंगार किया गया। यह हार देवेन्द्र नगर निवासी जी. दिवाकर राव और परिजनों ने दान किया है। बुधवार सुबह विशेष पूजा के साथ पंडितों ने बप्पा को यह हार अर्पित किया। इसी तरह सेपंच पात्र एवं उद्हरणी और डब्लूआरएस कॉलोनी स्थित राम लिंगेश्वर मंदिर में देवाधिदेव महादेव को अर्पण किया।श्री दिवाकर के पिता स्व.जी जनार्दन राव आंध्र एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे