रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। पुलिस ने जिले के अलग अलग कालोनियों में नकबजनी करने वाले गिरोह के सरगना किरन बबन पाटिल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है । ये लोग चोरी के पूर्व रेकी करते थे। इनसे कुल 15 लाख के जेवर और अन्य सामान की जब्ती की गई।
श्रीराम हेरीटेज, कटोरा तालाब निवासी हनुमान प्रसाद दुबे ने 29 सितंबर को सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह 28 सितंबर को 11.00 बजे घर में ताला लगाकर अपने काम में जा रहा था ।तभी जाते समय पड़ोस के घर में भी ताला बंद होना देखा था। शाम 06.30 बजे इसके कामवाली बाई ने फोन कर बताया कि घर खुला हुआ है वापस घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का कुंदा तोडक़र अज्ञात चोर भीतर रखी आलमारी का लाकर तोडक़र नगदी 1.82 लाख - रूपये को चोरी कर ले गए । साथ ही उन चोरो के द्वारा पड़ोसी सुरेश बिजलानी के घर का भी ताला तोडक़र सोना चांदी एवं डायमंड के जेवरात कीमती करीबन 3.50 लाख रूपये को चोरी कर ले गये थे। सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 517/24 धारा 305,331(3),3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर पड़ताल कर रही थी । सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ मुखबीर की मदद से
घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन की पहचान कर उसके आने जाने के रास्ते में लगे फुटेज देखे गए। इसमें स्कुटी वाहन को अंतिम बार
ग्राम छाती धमतरी में देखा गया था। इस पर किरन बबन पाटिल एवं संदीप लक्ष्मण भोसले को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने चोरी स्वीकारी। इनमे बबन मास्टर माइंड है। उसने पूछताछ में बताया कि वह कुमाठे तासगांव, जिला सांगली पुणे का मूल निवासी है। और विगत माह से ग्राम छाती जिला धमतरी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है, जो अपने साथी को अपने पास बुलाया । ये पूर्व मे चोरी के प्रकरणों में जेल में साथ रहे थे ।