कोरबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 अक्टूबर। जिले के नवापारा रोगदा गांव में फ्लोरा मैक्स कंपनी के नाम पर एक दंपती द्वारा सैकड़ों महिलाओं को लाखों रुपये की ठगी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। बैंक से लोन दिलवाने का झांसा देकर आरोपी पति-पत्नी 46 लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गए हैं। पीडि़त महिलाओं ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, नवापारा रोगदा गांव के इस दंपती ने महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें फ्लोरा मैक्स कंपनी में निवेश का लालच दिया। उन्होंने 8 बैंकों से करीब 46 लाख 31 हजार रुपये का लोन दिलवाया। शुरुआत में कुछ किश्तें भरी गईं, लेकिन बाद में दंपती अचानक से गायब हो गया। अब बैंक से किश्तों के लिए नोटिस आने पर महिलाओं के होश उड़ गए हैं।
पीडि़त महिलाओं ने तुरंत प्रशासन से मदद की मांग की। कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने ठगी करने वाले दंपती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले सिटी मॉल में फ्लोरा मैक्स कंपनी से जुड़ी लूट और डकैती की घटना भी सामने आई थी, जिसके बाद से कंपनी की गतिविधियों पर सवाल खड़े हो रहे थे।