कोरबा

शरण लेने आए साले ने जीजा को बहन से नाराज होने पर मार डाला, गिरफ्तार
10-Oct-2024 1:35 PM
शरण लेने आए साले ने जीजा को बहन से नाराज होने पर मार डाला, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 अक्टूबर।
रामपुर थाना क्षेत्र के डिंगापुर में 7 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक शिव कुमार कंवर का सगा साला ही उसका हत्यारा निकला।

मृतक की पत्नी सुकृता कंवर ने 8 अक्टूबर को थाना सिविल लाइन में अपने पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। सुकृता ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपनी ड्यूटी पर प्रयास हॉस्टल गई हुई थी, जबकि घर पर उसका पति और बेटा देवाशीष थे। शाम को शिव कुमार ने फोन कर बताया कि उसका साला दादू उर्फ चंद्रभुवन कंवर घर आया है और बात करना चाहता है। दादू ने फोन पर अपनी बहन से कहा कि कोई उसे मारने के लिए दौड़ा रहा है, इसलिए वह उनके घर आया है। सुकृता ने अपने पति से दादू को खाना खिलाने को कहा, जिस पर शिव कुमार ने नाराजगी जताते हुए फोन रख दिया।

रात 8:23 बजे सुकृता को सूचना मिली कि उसके पति की हत्या कर दी गई है। घर पहुंचने पर उसने देखा कि शिव कुमार का खून से लथपथ शव घर के आंगन में पड़ा था। उसके सिर, गले और चेहरे पर गहरे घाव थे, जो किसी धारदार हथियार से किए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, सिविल लाइन थाना और साइबर सेल कोरबा की टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दादू उर्फ चंद्रभुवन कंवर ग्राम गिधौरी में छिपा हुआ है। साइबर सेल की टीम ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया। पूछताछ में दादू ने स्वीकार किया कि उसने अपनी दीदी के साथ किए गए व्यवहार से नाराज होकर अपने जीजा शिव कुमार की हत्या की थी। हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को भी आरोपी ने पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक सुशील यादव, रितेश शर्मा, आलोक टोप्पो और खेमराज राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news