बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर में जगराता कार्यक्रम के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुधवार रात हुई इस वारदात में युवक के गले पर चाकू से गहरा वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की लाश खून से सनी हालत में कार्यक्रम स्थल के पास पाई गई, जिसमें गले पर कटने के गहरे निशान थे और आसपास खून बिखरा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, युवक जगराता कार्यक्रम में शामिल होने गया था। आशंका है कि कार्यक्रम के दौरान किसी से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। जब सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की मां बेटे की लाश के पास बैठकर रोती नजर आई, और मख्खियों को हटाते हुए अपने बेटे को याद कर रही थी। युवक का शव उसके टूटे मकान के पीछे पड़ा मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में घटना के बाद से आक्रोश का माहौल है, और सभी इस जघन्य हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए बेचैन हैं।