रायगढ़
भयादोहन व अवैध उगाही में लिप्त दो आरक्षक निलंबित
10-Oct-2024 4:45 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर। जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूंजीपथरा थाने के दो आरक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं दोनों के उपर फर्जी केश बनाने के नाम पर भयादोहन करते हुए वसूली की शिकायत थी। जांच के बाद शिकायत सही पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पूंजीपथरा के आरक्षक क्रमांक 624 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं आरक्षक क्रमांक 80 डोमन सिदार का यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में एक शिकायतकर्ता से दोनो आरक्षकों द्वारा झूठे केस में फंसाने के साथ-साथ भयादोहन के साथ-साथ मोटी रकम की मांग करते हुए प्रताडि़त किया था और इस शिकायत पर जांच कराते हुए मामले को सही पाया और उसके बाद दोनों को निलंबित करते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच भी कर दिया है।