बस्तर

कोलकाता घटना: भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के समर्थन में उतरे मेकाज के डॉक्टर
10-Oct-2024 10:56 PM
कोलकाता घटना: भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के समर्थन में उतरे मेकाज के डॉक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अक्टूबर। कोलकाता घटना को 2 माह होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण कोलकाता के डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं, वहीं इस मामले में एक बार फिर से न्याय के लिए चल रहे अभियान को देखते हुए मेकाज के यूडीएफए ने भी अपना समर्थन देते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप एवं हत्या के 2 माह बाद भी अभी तक पीडि़ता को न्याय नहीं मिल पाया है। पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स भूख हड़ताल पर बैठे हैं। यूडीएफए  छत्तीसगढ़ ने पीडि़ता के लिए न्याय की मांग की है एवं भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।

यूडीएफए छत्तीसगढ़ ने राज्य भर में डॉक्टर्स से अपील की है कि वे सारे मेडिकल कॉलेज एवं अन्य अस्पतालों में ब्लैक रिबन बांध कर एक दिन के लिए काम करें और पीडि़ता के लिए न्याय की पुकार का समर्थन करें। स्व बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सभी डॉक्टर्स ने इस मुहिम में हिस्सा लिया और ब्लैक रिबन बांध कर काम करते हुए महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।  डॉक्टर्स के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र भी ब्लैक रिबन बांध कर कक्षाओं में उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news