दुर्ग

किसानों की बैठक, अटल ज्योति लाइन 6 घंटे बिजली कटौती का मुद्दा उठा
11-Oct-2024 3:06 PM
किसानों की बैठक, अटल ज्योति लाइन 6 घंटे बिजली कटौती का मुद्दा उठा

24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 अक्टूबर। अटल ज्योति योजना लाइन में रोज 6 घंटे बिजली कटौती  की जा रही है। इससे धान की फसल को पकाने सिंचाई के लिए किसानों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। किसानों ने धान फसल की सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने मांग की है। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से वर्षा नहीं होने के कारण धान की फसल को पकाने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अटल ज्योति योजना में 6 घंटे की बिजली कटौती को तत्काल स्थाई रूप से बंद किया जाना चाहिए साथ ही सिंचाई पंपों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। किसानों ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि अर्ली वेरायटी के धान बोने वाले किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और दीवाली के बाद 4 नवम्बर से खरीदी शुरू करें।

बैठक में ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति के लिए आपदा राहत राशि प्रदान करने की मांग को लेकर धमधा ब्लाक के प्रभावित किसानों के निर्णायक संघर्ष की सराहना की गई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन की धमधा ब्लाक के ग्राम लिटिया में हुई इस बैठक में 20 अक्टूबर को लिटिया में होने वाली प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत की तैयारी की समीक्षा की गई। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार और सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। योगेश्वर दिल्लीवार को संयोजक और मुरारी साहू, भोला दिल्लीवार, कांतिलाल देशमुख, रामनारायण मढ़रिया, संतु पटेल बाबूलाल साहू आदि को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। किसान महापंचायत में प्रदेश भर से दो हजार किसान प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है, किसान महापंचायत में केंद्र और राज्य सरकारों की कृषि नीति, कार्यक्रम और योजनाओं पर चर्चा करके कृषि और किसानों के हित में प्रस्ताव पारित किया जायेगा। इस दौरान सुखसागर वर्मा, पंचराम साहू, राजेन्द्र साहू, लेखचंद साहू, अमृतलाल गुप्ता, प्रभूलाल साहू, अनंदराम, पवन कुमार, कुलेश्वर, रुखुम साहू, धनेशराम ठाकुर, नानकराम वर्मा, प्रताप, लतेलू राम, सुखू मंडावी, योगेश्वर दिल्लीवार, जीवनंदन दिल्लीवार, बाबूलाल साहू, मुरारी साहू, कांतिलाल देशमुख, मेघराज मढ़रिया, परमानन्द यादव, दीपक यादव, गिरिश दिल्लीवार, रूपेंद्र दिल्लीवार, बद्री प्रसाद पारकर, उत्तम चंद्राकर, झबेंद्र भूषण वैष्णव, आई के वर्मा, राजकुमार गुप्त सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट