दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अक्टूबर। भारती विश्वविद्यालय में गरबा रात्रि उत्सव का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर एवं ज्वाइंट डायरेक्टर शालिनी चंद्राकर, कुलपति प्रो. बी.एन. तिवारी और उप-कुलपति डॉ. आर.एन.सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और मां दुर्गा की आराधना से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया।
इसअवसर पर ज्वाइंट डायरेक्टर जय चंद्राकर, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, सीओओ प्रभजोत सिंह भुई, डायरेक्टर घनश्याम साहू, भारती आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, प्राचार्य डॉ. मानस रंजन होता, भारती कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.के. दुबे, डीन अकादमिक डॉ. आलोक भट्ट सहित विभिन्न संकायों के डीन विभागों के विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. स्वाति पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. नम्रता गाइन को-ऑर्डिनेटर आईक्यूएसी प्रकोष्ठ, डॉ. शोभा सिंह ठाकुर, डॉ. काजोल दत्ता, डॉ. अजय सिंह, डॉ. मनोज मौर्या, डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम, डॉ. गुरु सरन लाल, डॉ. रोहित वर्मा, योगेश देशमुख, सपना पाण्डेय, प्रियंका साहू आदि का योगदान रहा।
विजेता किए गए पुरस्कृत
गरबा किंग का प्रथम पुरस्कार रविकांत, फॉर्मेसी विभाग और द्वितीय पुरस्कार अभय चौरसिया, बीएएमएस छात्र को मिला।
गरबा क्वीन का प्रथम पुरस्कार मोनिया बम्बोडे, फॉर्मेसी विभाग और द्वितीय पुरस्कार श्रुति निर्मल, शिक्षा विभाग को मिला।
सर्वश्रेष्ठ परिधान (छात्रा) का प्रथम पुरस्कार लक्ष्मी ध्रुव, बीएएमएम, द्वितीय पुरस्कार सिम्मी पटेल, बीएएमएस और तृतीय पुरस्कार वीनिता, फॉर्मेसी विभाग ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ परिधान (छात्र) का प्रथम पुरस्कार यश कुमार साहू, फॉरेंसिंक विज्ञान विभाग, द्वितीय पुरस्कार साहिल निर्मल, फॉर्मेसी विभाग और तृतीय पुरस्कार मोरध्वज, फॉर्मेसी विभाग ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ नृत्य (छात्रा वर्ग) का प्रथम पुरस्कार पूनम राजपूत, बीएएमएस द्वितीय पुरस्कार रूपाली घुड़सवार, बी.टेक कृषि और तृतीय पुरस्कार रुपेश्वरी साहू, फॉर्मेसी विभाग को मिला। सर्वश्रेष्ठ नृत्य (छात्र वर्ग) का प्रथम पुरस्कार आयुष कुमार साहू, बीएएमएस द्वितीय पुरस्कार आदित्य यादव, इंजीनियरिंग और तृतीय पुरस्कार आदित्य साहू, बीएएमएस को मिला। ऊर्जावान प्रस्तुति की श्रेणी में बी. स्मृति, कृषि और दुर्गेश साहू, फॉर्मेसी को मिला।