रायपुर

रेडिमेड रावण...
11-Oct-2024 7:32 PM
रेडिमेड रावण...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


रायपुर, 11 अक्टूबर। कल विजयादशमी है। इस मौके पर अहंकारी दशानन के पुतले का दहन किया जाता है । इन दिनों रावण दहन लगभग हर आवासीय कॉलोनी में होने लगा है । इसके लिए रावण पुतले रेडीमेट भी उपलब्ध हैं। ये पुतले बच्चों के लिए छोटे और बड़ों के लिए बड़े आकार में बनाए गए हैं। बांसटाल के रास्ते सजे ये पुतले 500-4000 रूपए के रेट पर बिक रहे हैं।  


अन्य पोस्ट