रायपुर

संत ज्ञानेश्वर स्कूल हाफ मर्डर मामले में एक छात्र और गिरफ्तार
11-Oct-2024 7:36 PM
संत ज्ञानेश्वर स्कूल हाफ मर्डर मामले में एक छात्र और गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। 20 दिन पहल संत ज्ञानेश्वर स्कूल के छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट और हाफ मर्डर मामले में न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने एक और छात्र को गिरफ्तार किया है।

24 सितंबर  के 4: 30 बजे के लगभग संत ज्ञानेश्वर स्कूल के पास मैदान में वह अपने दोस्त आशुतोष सरकार, आयुष दास के साथ पुरानी बातों को लेकर आरोपी सौरभ दाम उर्फ सोनू सोनू, होमेद्र साहू उर्फ होमू ओर साथियों ने गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों द्वारा प्राणघातक हमला करने से पवित्रों एवं उनके साथियों को गंभीर चोटें आईं थी। इनमें से एक घायल पवित्रो यादव पिता संतराम यादव (18) वल्लभनगर  न्यू राजेंद्र नगर का रिपोर्ट दर्ज कराया था। इस रिपोर्ट पर धारा -296 ,115(2), 351(2), 109,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना के दौरान सौरभ दाम, सोनू एवं होमेंद्र साहू उर्फ होमू को दिनांक 25 सितंबर को दोपहर  बजे नाबालिग को होने से किशोर न्याय बोर्ड माना प्रस्तुत किया गया जो बाल संप्रेक्षण गृह  में निरूद्ध है। इस मामले में फरार सुमेध कुमार हुमने उर्फ सुमेर 18 वर्ष 8 माह को कल गुरूवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। साक्ष्य अधिनियम की धारा- 23(2)  में बयान  लिया और घटना में इस्तेमाल चाकू को उनके निशानदेही  पर जप्त कर प्रकरण में धारा 25,27 आर्मस एक्ट जोड़ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस  एक अन्य फरार छात्र सुमित की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट