सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 11 अक्टूबर। नगर पंचायत राजपुर में विकास कार्यों हेतु लाखों की लागत से शेड निर्माण स्ट्रीट लाइट सहित सीसी सडक़ का भूमिपूजन सामरी सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह की उपस्थिति में किया गया।
नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 05 एवं वार्ड क्रमांक 01 में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह की अध्यक्षता में की गई।
नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित दरहा बाबा में लगभग 3.99 लाख रुपये की लागत से शेड व चबूतरा निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 01 में 10.93 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट एवं 5.74 लाख रुपये की लागत से सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संजय सिंह शिवनाथ यादव प्रवीण अग्रवाल अनिल दुबे शशिकला भगत मनोज बंसल बबलू पांडे विनय भगत पंकज गुप्ता राजेन्द्र सिंह पार्षद विश्वास गुप्ता बदरू गुप्ता दीपक मित्तल अशोक कश्यप नरेश अग्रवाल(लीलु) हैप्पी सोनी नगर पंचायत सीएमओ रविंद्र लाल, उप अभियंता मुकेश दुबे, अनुराग तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।