सरगुजा

गर्भ में शिशु की मौत, लापरवाही का आरोप, परिजनों का अस्पताल में हंगामा
15-Oct-2024 8:16 PM
गर्भ में शिशु की मौत, लापरवाही का आरोप, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 15 अक्टूबर। गर्भ में शिशु की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में हंगामा मच गया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पहले चिकित्सकों के द्वारा नॉर्मल डिलीवरी किए जाने की बात कही गई थी। बाद में उसका ऑपरेशन किया गया। आरोप है कि ऑपरेशन में लेट लतीफ किए जाने से नवजात की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना क्षेत्र से प्रसूता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया था। वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती थी।

 परिजन का आरोप है कि इस दौरान चिकित्सा बार-बार नॉर्मल डिलीवरी की बात कह रहे थे, परंतु महिला के पेट में ज्यादा दर्द होने पर परिजन के द्वारा ऑपरेशन कर दिए जाने की बात कही गई।

परिजन के द्वारा तत्काल ऑपरेशन की बात कहने पर भी ऑपरेशन में लेट किए जाने का आरोप लगाया गया है। ऑपरेशन के बाद मृत शिशु पैदा होने पर अस्पताल में हंगामा मच गया।

लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। बाद में किसी तरह समझाइश के बाद मामला शांत हो सका।

नहीं हुई लापरवाही- डॉ. रेलवानी

पूरे मामले में डॉक्टर जे के रेलवानी ने बताया कि उनके द्वारा पूरे मामले को लेकर विभाग अध्यक्ष से चर्चा की गई है। प्रसव पीडि़ता महिला का पूरा उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। इमरजेंसी समय में उसे यहां लाया गया। ऑपरेशन के दौरान पता चला कि बच्चों में काफी कॉम्प्लिकेशन है। इन्हीं कारणों से नवजात की मौत हुई है। मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news