‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 नवंबर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज राताखार से तुलसी नगर नया पुल गेरवाघाट तक सडक़ पर बोल्डर डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। महापौर राजकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने कहा कि सडक़ के बन जाने से पुराने कोरबा से दर्री तक का सफर पांच किलोमीटर कम हो जाएगा। इससे लोगों को दर्री तक जाने में सहुलियत होगी।
राजस्व मंत्री ने कहा कि रोड के बन जाने से भारी वाहनों की आवाजाही भी शहर के भीतर कम हो जाएगी जिससे धूल उडऩे और दुर्घटनाओं जैसी अन्य समस्याओं से भी कोरबा वासियों को छुटकारा मिलेगा। इस कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, श्रीमती सपना चौहान, पार्षद रविसिंह चंदेल, धनसाय साहू, दिनेश सोनी, एल्डर मैन श्रीमती गीता गभेल, एस. मूर्ति, बच्चु लाल मखवानी, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल तथा विकास सिंह भी मौजूद रहे।