‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 23 नवंबर। जिला दुर्ग से आज 128 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के एक मुख्य महाप्रबंधक ,एक महाप्रबंधक एवं एक डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
जिला कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज जिले से 128 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। शहरी क्षेत्र से ज्यादा संख्या में मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों में भिलाई इस्पात संयंत्र के एक मुख्य महाप्रबंधक ,एक महाप्रबंधक एवं एक सीनियर ऑपरेटर संक्रमित पाया गया है। टाउनशिप क्षेत्र से ही एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया है। प्रबंधन द्वारा कुल 106 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें आरटी पीसीआर से 14 डू नॉट से 11 एवं रैपिड एंटीजन किट से 81 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 9 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई।