जगदलपुर, 25 नवम्बर । स्वच्छ बस्तर सुन्दर बस्तर की परिकल्पना और कार्यालय परिसर के स्वच्छ वातावरण में कार्य करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी भावना से सहायक कलेक्टर एवं तहसीलदार रेना जमील के नेतृत्व में जगदलपुर तहसील कार्यालय परिसर में बुधवार को सफ़ाई अभियान किया गया। इस सफ़ाई अभियान में तहसील कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा परिसर का साफ सफाई किया गया। कलेक्टर रजत बंसल ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को भी अनुविभागीय व तहसील कार्यालय परिसर की सफ़ाई अभियान करवाने के निर्देश दिए है।