‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर। आबकारी अमले ने एक कार से 10 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब जब्त किया। वाहन एवं मदिरा की कुल अनुमानित कीमत दो लाख रुपए है।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 23 नवंबर को सुबह आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इंदामरा से धनगांव रोड थाना लालबाग में प्राप्त सूचना के आधार पर एक कार में 10 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की कुल मात्रा 90 लीटर जब्त किया गया है। वाहन एवं मदिरा की कुल अनुमानित कीमत दो लाख रुपए है। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, 59 (क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगांव (ब) निरूपमा लोन्हारे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी डोंगरगांव एसके द्विवेदी तथा आबकारी उपनिरीक्षक जीतेश्वरी आलेंद्र वृत घुमका, जितेंद्र कुमार उइके वृत अंबागढ़ चौकी, यीवरेश कुमार वृत गंडई तथा आरक्षक राकेश दुबे, सुरेन्द्र झरिया, ओमप्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।