‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी (जिला कोंडागांव), 27 नवंबर। आज सुबह बांसकोट के समीप रावबेड़ा मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार खेत में पलट गई। जिससे कार काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, किंतु किसी को चोट नहीं आई।
कार क्रमांक सी जी18 एल 1573 दंतेवाड़ा से नगरी की ओर जा रही थी। जिसमें दंतेवाड़ा के ही भूषण लाल नेताम एवं दुष्यंत नेताम सवार थे। शुक्रवार सुबह लगभग 9.30 बजे यह कार बांसकोट के समीप रावबेड़ा मोड़ पर अनियंत्रित होने से पलट गई, जिससे कार को तो काफी क्षति पहुंची है किंतु राहत की बात यह है कि किसी को भी चोट नहीं लगी।