महासमुन्द, 28 नवम्बर। बसना के ग्राम गेर्राभांठा में अज्ञात चोरों ने सूने मकान में प्रवेश कर नगदी सहित सामान को चुरा लिया। इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गेर्राभांठा निवासी मनोरंजन नंद पिछले तीन महीने से अपने ससुराल बिंधनखोल पिथौरा में रहता है। भाईयों से विवाद के बाद वह अपने गांव के मकान में ताला लगाकर चला गया है। वह बीच-बीच में गांव आकर घर की देख-रेख करता था। बीते 1 नवम्बर को वह गांव आया तो, सब ठीक था लेकिन 25 नवम्बर को फि र वह घर देखने आया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ है। अज्ञात चोरों ने घर अंदर से छत के रास्ते प्रवेश किया और 70 किलो चांवल, 5 नग कांसा का थाली, 2 नग लोटा, 2 नग बटकी, 01 नग पीतल का गगरा, 1 नग चम्मच, 1 नग परात, 2 नग टीवी रीसिवर,1 नग होम थियेटर कीमती 1100 एवं नगदी 5000 रुपए कुल 13670 को चुराकर कर ले गया ।