‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 दिसंबर। छग ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर छग के ग्राम रोजगार सहायकों ने ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए वेतनमान-नियमितीकरण की मांग की। ज्ञात हो कि छग में जब से मनरेगा अधिनियम लागू किया गया हैं तब से मनरेगा कर्मचारी ग्राम रोजगार सहायक के पद पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में मानदेय पर नियुक्त किए गए हैं।
रोजगार सहायकों का कहना है कि विगत 14-15 वर्षों से ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा सहित शासन की विभिन्न योजनाओं में अपनी सेवा निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हंै। शासन की कोई भी महत्वपूर्ण योजना हो उसमें रोजगार सहायकों को जिम्मेदारी अवश्य मिलती हैं। फिर वह राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मतदाता सूची निर्वाचन, गोधन न्याय, गौठान जो भी जिम्मेदारी दिया गया, उसका निर्वाहन रोजगार सहायकों द्वारा किया जाता हैं। परन्तु आज पर्यन्त ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण नहीं होना समझ से परे है, वहीं मनरेगा अधिनियम में सभी अधिकारी कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाता है।
1 दिसंबर को पुन: छग के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में धरना देकर ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री टीएस सिहदेब, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष के नाम देकर पुन: आवाज बुलंद किए। आगामी 7 दिसंबर को छग के समस्त जिला मुख्यालयों व 15 दिसंबर को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन कर मांग पूरी करने के लिए ज्ञापन सौपा जाएगा।