कोण्डागांव, 4 दिसंबर। कोण्डागांव के आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोण्डागांव मुख्यालय के जोंदरापडर में संचालित शासकीय आईटीआई के प्रचार कमलेश जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि, आईटीआई कोण्डागांव में अध्ययन पात्र विद्यार्थी ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति विभागीय वेबसाइट पर 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संस्था के माध्यम से सभी जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं।