बस्तर
बुजुर्ग माताओं से मिलकर कुशलक्षेम जाना रेडक्रास राज्य सचिव ने
जगदलपुर, 31 दिसम्बर। बस्तर कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी रजत बंसल के मार्गदर्शन में चल रहे रेडक्रॉस की गतिविधियों को देखने राज्यस्तर की टीम राज्य सचिव प्रदीप साहू के नेतृत्व में बस्तर पहुंचकर रेडक्रॉस की गतिविधियों से रूबरू हुए।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके के हाथों अध्यक्ष रजत बंसल बस्तर को पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ जिला में प्रथम एवं ओआईसी अलेक्जेंडर एम.चेरियन को प्रदेश में श्रेष्ठ अधिकारी का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में राज्यपाल के मंशानुरूप चेयरमैन सोनमणि बोरा के निर्देश से राज्य सचिव प्रदीप कुमार साहू , बस्तर पहुंचकर संचालित गतिविधियों को देखा।
उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम.चेरियन एवं अन्य सदस्यों के साथ जगदलपुर में संचालित रेडक्रॉस आस्था निकुंज वृद्धा आश्रम में निवासरत माताओं के बीच पहुंच कर कुशल क्षेम जाना और सभी की सुखमय जीवन की कामना की। कलेक्टर रजत बंसल से मुलाकात कर रेडक्रास के गतिविधियों और समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ रेडक्रास वोलेंटियर्स एवं युवोदय वोलेंटियर्स के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को अन्य जिलों में लागू करने की मंशा भी जताई। सामाजिक जागरूकता, नशा उन्मूलन, केन्द्र शासन व राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर तक पहुंचाने चर्चा की गई ।
इस अवसर पर अलेक्जेंडर एम.चेरियन, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्रीमती वैशाली मरडवार, प्रबंधक जीआर ठाकुर, डा. देवकांत एवं राज्य से आए रेडक्रॉस सदस्य गुरुशरण साहू, प्रेमनारायण साहू , ताराशंकर सिन्हा, शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे।