बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जनवरी। नजर सीमा से लगे लमनी पार्क में वन विभाग द्वारा 42 लाख की लागत से कैक्टस गार्डन बनाया गया है। यह राशि एनएमडीसी द्वारा वन विभाग को प्रदान की गई थी। इसमें कैक्टस की 22 प्रजातियां लोग देख सकेंगे। कैक्टस के इन पौधों को गमलों में लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। संभाग का यह पहला कैक्टस गार्डन नए वर्ष में आम लोगों के लिए खोले जाने की तैयारी पूरी हो गई है। इस गार्डन के लिए दर्शकों को अलग से शुल्क देना होगा।
विदित हो कि वन विभाग द्वारा लमनी पार्क में आम लोगों के लिए मनोरंजन के साधनों को विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाने पार की ओर आकर्षित होकर पहुंचे संभाग के का पहला कैक्टस गार्डन होने के कारण क्षेत्र के महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी क्रिप्टस गार्डन के माध्यम से अध्ययन हेतु जानकारियां उपलब्ध हो सकेगी। कैक्टस गार्डन का निर्माण 1 वर्ष पूर्व किया गया है लेकिन कोरोना संकट के चलते पार्क बंद हो गया था अब नए साल में कैक्टस गार्डन को खोला जाएगा।