जान्जगीर-चाम्पा

धाराशिव और लछनपुर में गौठान का निरीक्षण
04-Jan-2021 10:27 PM
धाराशिव और लछनपुर में गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
शिवरीनारायण, 4 जनवरी। 
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने 3 जनवरी को बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत स्थित गौठानों का निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त  महाराज ने ग्राम धाराशिव एवं लछनपुर में निर्मित गौठान का निरीक्षण किया गौठानों के आधे अधूरे निर्माण का संज्ञान लेने के पश्चात उन्होंने गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सरपंचों से निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण की जानकारी ली।

यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार गौ माताओं की सुरक्षा एवं संवर्धन को लेकर काफी सजग है इसी सिलसिले में राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष गौशालाओं के साथ-साथ गौठानों का भी निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं, यहां इसका सुचारू रूप से संचालन हो इसका प्रयत्न करने के साथ ही वे सभी स्थानों का आंतरिक रिपोर्ट तैयार कर राज्य शासन को सौंपेंगे।

उन्होंने पलारी विकासखंड के इन दोनों ही ग्रामों के गौठनों के निर्माण कार्य को शीघ्रता पूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा कि पुन: निरीक्षण के लिए आऊंगा तब यहां सभी कार्य व्यवस्थित होने चाहिए उनके साथ इस कार्यक्रम में श्री महन्त परमानंद दास जी  तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता गुरुदयाल यादव ,देवीलाल बारवे, अमर मिश्रा, रूपचंद मनहरे, रुद्र शंकर वर्मा, रज्जू वर्मा, किरण यादव, अभिषेक पांडे, भूषण ठेठवार, सहदेव यादव, संतोष देवांगन ,पुष्पराज कन्नौजे, जितेंद्र साहू, मृत्युंजय वर्मा, संतोष साहू, दिनेश रजक, ईश्वर श्रीवास, बंसी चेलक (सरपंच), लेथराम रात्रे( सरपंच), लक्ष्मण साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news