जान्जगीर-चाम्पा

संत ध्यानी को सामाजिक चेतना सम्मान
04-Jan-2021 10:29 PM
संत ध्यानी को सामाजिक चेतना सम्मान

शिवरीनारायण, 4 जनवरी।  भारतीय बहुजन कल्याण संघ, सतनाम गुरुद्वारा नटराज चौक, शिवरीनारायण के संत बाबा गुरु घासीदास जी के अनुयाई संत ध्यानी मनोज दास को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सामाजिक चेतना सम्मान दिया गया।

संत ध्यानी को यह सम्मान कवर्धा धर्मपुरा में सतनाम गुरुद्वारा तोड़े जाने के विरुद्ध  सतनाम संदेश यात्रा के लिए दिया गया है। संत ध्यानी द्वारा 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शिवरीनारायण के धर्मपुरा कवर्धा 200 किलोमीटर दूर सायकल से यात्रा किये थे, धर्मपुरा पहुंचकर सात दिवस तक सतनाम धुनी जलाकर सतनाम जाप किया गया। शासन द्वारा पुन: गुरुद्वारा निर्माण का आश्वासन दिए जाने पर संत ध्यानी द्वारा अगहन पूर्णिमा के पर वापस शिवरीनारायण सतनाम गुरुद्वारा में आगमन हुआ है।
सतनाम गुरुद्वारा के संत ध्यानी मनोज दास को सामाजिक चेतना सम्मान से सम्मानित होने पर गुरुद्वारा परिवार, समाज एवं सतनाम के अनुयायियों में हर्ष व्याप्त है संत ध्यानी को यह सम्मान 2 जनवरी को ग्राम करबाडबरी में आयोजित लोक कला मंच के कार्यक्रम में दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्र देव राय के द्वारा फूल माला, श्रीफल एवं साल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर संत ध्यानी मनोज दास जांगड़े को शिवनारायण सतनाम गुरुद्वारा समिति के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दिवाकर, निज  सहायक अनसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राम विश्वास सोनकर, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा रात्रि, समाजिक कार्यकर्ता रोहित रत्नाकर एवं संत बालाजी की उपस्थिति में यह सम्मान दिया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news