बस्तर

जैतगिरी के उपार्जन केन्द्र बंद रखने पर, हटाए गए प्रभारी
05-Jan-2021 5:44 PM
जैतगिरी के उपार्जन केन्द्र बंद रखने पर, हटाए गए प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जनवरी ।
कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले में धान उपार्जन केन्द्र की व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखी जा रही है। खाद्य नियंत्रक अजय यादव के नेतृत्व में डीएमओ नान, खाद्य विभाग और मंड़ी विभाग के अधिकारियों के द्वारा जगदलपुर, बाबू सेमरा, नगरनार, बम्हनी, माड़पाल का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर श्री यादव ने सभी खरीदी केन्द्र प्रभारी को लघु कृषकों के धान को प्राथमिकता से खरीदी करने, बारदानों की समुचित व्यवस्था करने, मानक तौल मेप गुणवत्तापूर्णं धान खरीदी करने तथा किसानों की सहमति लेकर उनके शेष रकबे का सम्पर्ण कराने के निर्देश दिए।

 खाद्य नियंत्रक श्री यादव द्वारा 22 दिसम्बर 2020 को विकासखण्ड बकावण्ड के जैतगिरी धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में उपार्जन केन्द्र में कार्य दिवस पर कृषकों से धान खरीदी नहीं कर उपार्जन केन्द्र को बंद रखा गया था। लेम्पस प्रबंधक व धान खरीदी प्रभारी की संस्थाएं को आवश्यक कार्यवाही करने पत्र जारी किया गया। 

समिति प्रबंधक जैतगिरी द्वारा धान उपार्जन प्रभारी रिवन्द्र सेठिया को तत्काल हटाते हुए उनके स्थान पर जलेन्द्र कुमार बघेल को प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा उपार्जन केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर सूर्यकांत पाण्डे को संयुक्त पंजीयक द्वारा स्थांतरित करते हुए उनके स्थान पर कैलाश यादव को पदस्थ किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news