बस्तर

कहीं बारदानों की कमी, तो कहीं तय से ज्यादा धान लेने की शिकायतें
05-Jan-2021 9:15 PM
कहीं बारदानों की कमी, तो कहीं तय से ज्यादा धान लेने की शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत होकर एक माह बीत चुके हैं। इस एक महीने में ही बहुत से धान खरीदी केंद्रों से कई प्रकार की शिकायतें सामने आई। कहीं बारदानों की कमी को लेकर तो कई तय मापदंड से ज्यादा लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने असंतोष जताया। और कई धान केंद्र ऐसे भी हैं जहां पर पिछले कई हफ्तों से धान की उठाव भी नहीं हो सकी है, जिसका गलत फायदा उठाकर धान केंद्र के प्रबंधक और प्रभारी सुकती के नाम पर प्रति बोरा से 800 से 900 ग्राम धान ज्यादा ले रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत लामकेर और जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायत माड़पाल व सेमरा के धान खरीदी केंद्र को लेकर कई प्रकार के अनियमितता का आरोप लगाते हुए किसानों ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय मापदंडों को दरकिनार कर केंद्र में प्रबंधक व प्रभारी अपनी मनमानी करने से  बाज नहीं आ रहे हैं और किसानों से लगातार ज्यादा धान लिया जा रहा है। जिसको लेकर कई बार प्रभारी से शिकायत भी की गई लेकिन प्रभारी ने ध्यान नहीं दिया।

मिली जानकारी के अनुसार धान केंद्रों में  10,000 क्विंटल  से ज्यादा के लगभग धान की खरीदी हो चुकी है। गौरतलब है कि प्रत्येक क्विंटल में से डेढ़ से दो किलो धान निकाला जा रहा है।

जब इस पूरे मामले में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक श्री नायक से जानकारी लेनी चाही गई तो कहा कि धान केंद्र के प्रभारी भादूराम कश्यप है और कहा कि इस धान केंद्र से मेरा कोई भी लेना-देना नहीं है।

इस पूरे मामले में केंद्र प्रभारी भादूराम कश्यप से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विगत एक महीने से धान का उठाव नहीं हो रहा है इसके कारण धान सूख रहा है, इसलिए सुकती के नाम पर ज्यादा लिया जा रहा है।

जब इस विषय में एसडीएम श्री मरकाम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पूरे तराजू मैनुअल है हल्का सा झुकती में किसान देता है अगर सुकती के नाम पर अधिक लिया जा रहा है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, परंतु मेरी जानकारी में ऐसा कोई भी लेम्स नहीं है मेरे द्वारा सब लेम्प्स का भ्रमण किया जाता है। यदि किसी खरीदी केंद्र में ऐसा किया जा रहा है तो उस पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news