मुंगेली

पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों का बेमुद्दत आंदोलन, पंचायतों के काम प्रभावित
06-Jan-2021 4:18 PM
 पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों का बेमुद्दत आंदोलन, पंचायतों के काम प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मुंगेली, 6 जनवरी।
जिला मुख्यालय में सचिव संघ एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिससे पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत पंजीकृत प्रदेश के पत्रकारों के सशक्त यूनियन की ओर से पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों के आंदोलन को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अतिम गौतम के मार्गदर्शन पर जिला मुंगेली के संघ पदाधिकारियों ने धरना स्थल पहुंच कर सचिव एवं रोजगार सहायक संघ को पत्रकारों ने अपना समर्थन दिया।

छत्तीसगढ़ के 12 हजार पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक इन दिनों संयुक्त हड़ताल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समूचे प्रदेश में धरना दे रहें हैं। इसमें शासकीयकरण प्रमुख मांग है। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में ताला लग गया है ग्रामीण जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन से जुड़ी समस्याओं एवं अन्य कार्यों के लिए भटक रहें हैं, दूसरी ओर शासन के कार्यों में भी विराम लग गया है। इसके बाद भी सचिवों और रोजगार सहायकों को अभी तक हड़ताल के 10 दिन बाद भी शासन की ओर से अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला है।

धरना स्थल पर सचिवों ने बताया कि मुख्यमंत्री से रायपुर में मिले सचिवों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी मांग पर विचार करने के लिए 6 माह का समय मांगा गया। जिसे सचिवों ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वे हमेशा से ही सरकार के द्वारा ठगे गये है इसलिए वे हड़ताल जारी रखेंगे। 25 वर्षों से ज्यादा समय से वे अपनी सेवाएँ दे रहे है. कई पंचायत कर्मी रिटायर हो गये लेकिन उनके लिए किसी भी सरकार ने कोई खास काम नहीं किया। जबकि उनके साथ नियुक्त हुए कई विभाग के कर्मचारियों का शासकीयकरण हो चुका है। 

धरनास्थल पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के संभागीय सहसचिव सुनील नार्गव, राजकुमार जोगांश, निखिलेश लाल, डेविड बंजारा, महामंत्री अखिल टोण्डर, परमेश्वर कुर्रेे सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहें। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक संघ के रमेश मेरसा, बसंत चेलक, सुन्दर दिवाकर, दिनेश पाण्डेय, संदीप शुक्ला, सुनील मिरी, महेश साहू, मनोज गुप्ता, सत्यप्रकाश गेंदले, गजेन्द्र सिंह, सुखदेव नेताम, नरेन्द्र साहू, श्याम दास कोशले, पवन चन्द्राकर, ज्योति सिंह, पालन भास्कर, भरत साहू, श्रद्धा ठाकुर, सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार दीवान, श्रीकांत यादव, नर्मदा सिंह, जागृति कश्यप, गंगा कौंशल, विष्णु सिंह, माधव साहू, प्रताप सिंह ठाकुर, तुपेश साहू, किरण पात्रे, जितेन्द्र पटेल, यशवंत पाण्डेय, मनोज कुमार, पारसनाथ वर्मा, हरीशंकर उपाध्याय, निलोफर यासमीन, मोती कुर्रे, मनीष कोसले, गौकरण साहू, घनश्याम, रामकुमार, प्रहलाद, प्रताप सिंह, सुशील ठाकुर, सुनील जांगड़े शकुन्तला बघेल, टुकेश्वरी साहू उपस्थित रहे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news