जान्जगीर-चाम्पा

औराईकला गौठान में मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल
06-Jan-2021 4:35 PM
औराईकला गौठान में मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल

महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों से हुए रूबरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 6 जनवरी।
जांजगीर जिले की एक दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पूरी टीम के साथ बलौदा विकासखण्ड के ग्राम औराई कला पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में औराईकला के गौठान में लगाई गई चौपाल में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने गौठान का निरीक्षण किया। श्री बघेल ने गौठान में ग्रामीणों, स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली, तथा उन्हें कार्यों में जरूरी सहयोग देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री तथा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी टी.एस. सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।   

मुख्यमंत्री ने गौठान में पहुंचकर गौ माता की पूजन किया। उन्होंने गौठान में वर्मीटैंक, वर्मी कंपोस्ट अजोला टैंक, मुर्गी पालन शेेड, मशरुम शेड सहित गौठान की विविध गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने गौठान में चाराकटर मशीन भी चलाकर चारा कटिंग किया। मुख्यमंत्री ने बिहान समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों, सब्जी उत्पादन, खाद्य सामग्री सहित अन्य उत्पादों और उनके विपणन के बारे चर्चा की। मुख्यमंत्री के गौठान पहुंचने पर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत ने किया।

गौरतलब है कि बलौदा ब्लाक के औराईकला आदर्श गौठान को सुराजी गांव योजना के तहत समुचित विकास किया गया हैं। गौठान परिसर में 436 मीटर सीपीटी, 03 नग पानी टंकी, कोटना व शेड, मुर्गी शेड व मशरूम शेड, अंजोला टैंक, वर्मी कम्पोस्ट टैंक का निर्माण किया गया हैं। 
इस गौठान से सात महिला स्व-सहायता समूहों को आजीविका का साधन मिला हैं। समूहों के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन, मशरूम, मूनगा, पपीता उत्पादन, मछली व मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा हैं। क्रेडा के द्वारा सिंचाई के लिए पानी पंप की व्यवस्था एवं गोबर गैंस प्लांट की स्थापना भी की गई हैं। खाद बनाने वाले स्व-सहायता समूह द्वारा 37 हजार रूपयें से अधिक की आमदनी हो चूकी हैं। वहीं सब्जी उत्पादन में लगें समूह 10 हजार रूपयें से ज्यादा की सब्जी बेच चूकें हैं। वहीं ग्राम चारपारा के महिलाओं ने भी सिचाईं के लिए मांग की जिन्हें पूरा करने के आदेश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news