जान्जगीर-चाम्पा

ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में 250 लाभान्वित
06-Jan-2021 5:38 PM
 ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में 250 लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 6 जनवरी। 
संचालक आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय बलौदा के बुधवारी बाजार परिसर में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर का शुभांरभ  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगरपंचायत बलौदा अध्यक्ष ललिता पाटले, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष नम्रता कन्हैया राठौर, संजय देवांगन पार्षद ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना के साथ किया। शिविर मेें विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 250 मरीजों का इलाज एवं नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। उन्हें ठंड और कोरोना से बचने के उपाय बताए गए। 

ललिता पाटले अध्यक्ष नगर पंचायत ने  कोरोना संक्रमण काल में आयुष विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास की तारीफ की।  नम्रता कन्हैया राठौर ने भी बताया कि आयुर्वेद दवा शरीर के रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कोरोना में बचाव सहायक है। 
नोडल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु शर्मा ने बताया कि संचालक आयुष विभाग के निर्देशानुसार और जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सी एस गौरहा के मार्गदर्शन में  नि:शुल्क आयुष मेला का आयोजन किया है। ठण्ड से बचने के साथ कोरोना के संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहते हुए, ठण्ड से बचने और बसन्त ऋतु में स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि दैनिक खान-पान में आंवला, अजवायन, तिल के लडडू, मेवा लड्डू, बाजरा की रोटी, बादाम, अदरक, शहद, मूंगफली, हरी सब्जियां, रेनबो डाइट आदि से न अपितु  ठण्ड से बचाव होता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता में अपार बढ़ोत्तरी होने से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है। 

डॉ. मधु शर्मा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 350 हितग्राहियों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉ.रितु श्रीवास्तव ,डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज,डॉ. प्रज्ञा दुबे, डॉ. आकांछा सिंह, संजय लहरे,भारती रात्रे, सुनीता चंद्रा, सम्मेलाल सिदार, राजेन्द्र यादव, संदीप साहू, का सराहनीय योगदान रहा। स्थानीय नागरिक एवं पार्षद संजय देवांगन, दत्ता देवांगन, रमाकांत यादव, राजकुमार अनंत, राकेश पाठक, गोवर्धन कुर्रे सहित नगर पंचायत का सहयोग मिला। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news