बस्तर
जगदलपुर, 8 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने आज शहर में सट्टा खाईवाल पर कार्रवाई करते गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके पर 8 नग सट्टा-पट्टी पर्ची व 32 हजार रुपये बरामद किया गया। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत महारानी वार्ड सिटी ग्राउण्ड पानी टंकी के पास एक व्यक्ति से रूपया पैसा लेकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम को तत्काल घटनास्थल भेजा गया जहां एक युवक रूपये पैसे का सट्टा पट्टी लिख कर पैसे ले रहा था जिसे पुलिस में धर दबोचा। जिससे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम सेबिया राज 25 वर्ष निवासी दास किराना गली नयामुण्डा जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 3200 रूपये एवं 8 नग सट्टा पट्टी पर्ची बरामद किया गया है।
पूर्व सैनिक परिषद फरसगांव में देगा सेना भर्ती पूर्व प्रशिक्षण
कोण्डागांव, 8 जनवरी। कोण्डागांव जिले की पूर्व सैनिक सेवा परिषद लगातार जिले के युवा युवतियों को सेना पूर्व भर्ती प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दे रही हैं। इस बारे में पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष सुरज कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया, 10 जनवरी को कोण्डागांव जिला अंतर्गत फरसगांव के आदर्श स्कूल मैदान में युवा युवती के लिए सेना पूर्व भर्ती प्रशिक्षण दिया जाएगा।