बस्तर

अलग-अलग स्थानों से चोरी की 6 बाइक बरामद, 2 बंदी
10-Jan-2021 8:51 PM
 अलग-अलग स्थानों से चोरी की 6 बाइक बरामद, 2 बंदी

जगदलपुर, 10 जनवरी। थाना कोतवाली द्वारा आज चोरी गई 6 मोटर सायकल बरामद की, वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों के द्वारा घूम-घूम कर घटना को अंजाम दिया जाता था। बरामद की गई वाहनों में बुलेट, केटीएम, एक्टीवा, हीरो, आदि मंहगी गाडिय़ां शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने वाहन से टोचन कर बाइक को चुरा कर ले जाते थे। जब्त संपत्ति की कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मामले जुड़े मास्टर माइंड  गौरव वर्मा 24  निवासी मेटगुडा जगदलपुर व अभिजीत सिंह  23 वर्ष निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि जगदलपुर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल, बुलेट, स्कूटी, हीरो बाइक व चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। गौरव वर्मा एवं अभिजीत सिंह से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटना दिनांक को संजय बाजार, बालाजी वार्ड, नयापारा आकांक्षा होटल पास एवं नयाबस स्टैण्ड के पास से उक्त मोटर सायकल, केटीएम, बुलेट, स्कूटी, हीरो  वाहन एवं अन्य 1 मोटर सायकल को शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया गया।


अन्य पोस्ट