दंतेवाड़, 10 जनवरी। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में कांक्रीट से पुल निर्माण किए जा रहे थे। अब जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में अभिनव पहल की जा रही है। इसी कड़ी में जिले में पहले चरण में 5 गांवों को स्टील पुल से जोड़ा जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने जानकारी में बताया कि कटेकल्याण विकासखंड के दूधीरास व कोरीरास, कुआकोंडा विकासखंड के नकुलनार व कुआकोंडा और गीदम विकासखंड का हिड़पाल गांव स्टील पुल से जुड़ेगा जिससे अंदरुनी गांव को गांवों का विकास हो सकेगा इसके चलते ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा।