दुर्ग

किसान आंदोलन में शामिल हुए एआईडीवाईओ कार्यकर्ता
11-Jan-2021 6:45 PM
किसान आंदोलन में शामिल हुए एआईडीवाईओ कार्यकर्ता

दुर्ग, 11 जनवरी। केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध व बिजली कानून रद्द करने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी की मांग पर 43 दिनों से हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एआईडीवाईओ द्वारा  छ.ग. राज्य के विभिन्न ग्रामों, बाजारों में किसान आंदोलन के समर्थन में लगातार सभा प्रदर्शन, बैठकें किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिल्ली में चल रहे आंदोलन में किसानों के आंदोलन के समर्थन में एआईडीवाईओ का जत्था दिल्ली में पिछले 1 हफ्ते है जिसमें डीवाईओ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वजीत हारोड़े, समीक्षा पांडे, पूजा शर्मा, प्रिया विभार, दिनेश चैरे, अनिता साहू, नरेश साहू, अंजू देवी, तिरित साहू, पदमा पाटिल शामिल है और 8 जनवरी को संगठन आंदोलन के समर्थन में दिल्ली सिंघु बार्डर पर राष्ट्रीय प्रदर्शन किया गया।

किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) द्वारा आयोजित युवाओं का संगठित और अनुशासित जुलूस निकाला गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news