कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन ने खुले में सो रहे लोगों को बांटे कंबल
13-Jan-2021 9:14 PM
शांति फाउंडेशन ने खुले में सो रहे लोगों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 13 जनवरी। शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के सहयोगी शांति मेडिकल से दिलीप सुराना के सहयोग से शांति फाउंडेशन और भी कार्यों में लगातार आगे बढक़र समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी के चलते 12 जनवरी को दिलीप सुराना के माध्यम से ठंड को देखते हुए रोड व खुले में सो रहे लोगों के लिए कंबल दान कर सहयोग किया गया। जिस पर शांति फाउंडेशन ने रोड किनारे सो रहे व जरूरतमंदों तक पहुंचकर कंबल बांटा और उन परिवारों से भी मिला, जिनका घर बारिश में गिर चुका था।

साथ ही शांति फाउंडेशन के यतिन्र्द छोटू सलाम ने कहा, जानकारी संबंधित अधिकारी को होने के बावजूद अभी तक कोई भी निराकरण नहीं किया गया हैं। जबकि यह घर की जानकारी 15 अगस्त के दिन संबंधित अधिकारी को दिया गया था।

आज दुख की बात यह है कि अभी तक निराकरण नहीं हुआ है और जब कंबल बाटने उनके घर जाया गया तो पाए कि छोटे बच्चे खुले आसमान के निचे सो रहे हैं। इस कार्य में शांति फाउंडेशन के मुकेश यादव, मोहम्मद शकिल सिधिकी, पवन सिंह ठाकुर, पंकज बाकची, राहुल लिलहारे, यतिन्र्द छोटू सलाम मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news