जान्जगीर-चाम्पा

दो सौ परिवारों को पट्टा दिलाने पार्षद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
14-Jan-2021 5:36 PM
दो सौ परिवारों को पट्टा दिलाने पार्षद ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 14 जनवरी।
करीब 200 गरीब परिवारों को पट्टा दिलाने पार्षद सकून सोनी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि  नगर पालिका सीमा अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 अखरा भाठा चांगो पारा में करीब 200 गरीब परिवार  30 वर्षों से इस मोहल्ले में निवास कर रहे हैं। उन्हें शासन प्रशासन के द्वारा पट्टा प्राप्त नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के लोग वार्ड पार्षद सकून लव सोनी के पास पहुंचे, तब उन्होंने तत्काल इस आशय का ज्ञापन बनाकर महिला और बच्चों को साथ लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 10 अखरा भाठा चांगो पारा में करीब 200 परिवार के लोगों को पट्टा वितरण नहीं हो पाया है, जिसके कारण ऐसे गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। पार्षद ने ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को निवेदन करते हुए इन गरीब परिवारों को पट्टा वितरण करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news