दुर्ग

दुर्ग, 14 जनवरी। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा बुधवार को शिवपारा, चण्डीमंदिर वार्ड में भ्रमण कर वहां की पानी सप्लाई का जायजा लिया। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा आज ही पानी सप्लाई की समस्या का निराकरण कर मुझे अवगत करायें। इस दौरान निगम अधिकारी सहित वार्ड पार्षद पति द्वारका साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि दो-तीन पहले ही विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ शिवपारा और चण्डीमंदिर वार्ड का भ्रमण कर पानी की समस्या की जानकारी लेकर तत्काल निराकरण करने निर्देशित किया गया था। महापौर श्री बाकलीवाल पुन: शिवपारा वर्धमान धर्मशाला के पास पहुंचकर पानी सप्लाई की जानकारी ली। चण्डीमंदिर वार्ड 33 के कुछ भाग, जिसमें चंडीमंदिर से सरस्वती नगर, शिव मंदिर से बाबू तालाब तक और वर्धमान धर्मशाला से तुलसी चौक तक पानी सप्लाई नहीं हो रही थी। अधिकारियों ने बताया कि गंदा पानी आने की समस्या के कारण पाइप जाम हो गया है। पाइप लाइन की सफाई कर पानी की आपूर्ति की जाएगी।