दुर्ग

छात्रावास का विधायक- महापौर ने किया भूमिपूजन
15-Jan-2021 3:30 PM
छात्रावास का विधायक- महापौर ने किया भूमिपूजन

दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को मिलेगा सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी।
शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज दुर्ग में 190.19 लाख के बालक छात्रावास निर्माण का शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया। पॉलिटेक्निक कालेज दुर्ग के प्राध्यापकों एवं लोनिवि अधिकारियों की मौजूदगी में 50 सीटर हॉस्टल, वार्डन कक्ष एवं कैंटीन निर्माण का विधि विधान से भूमिपूजन किया गया। पूर्व में भी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 73 लाख की लागत से 3 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण हेतु विधायक वोरा द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया था, जिसका कार्य प्रगतिरत है।

श्री वोरा ने कहा कि दशकों पुराने पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूरस्थ क्षेत्रों के सैकड़ों छात्र अध्यन करते हैं. छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है, 50 सीटर हॉस्टल एवं कैंटीन बन जाने से छात्रों को कॉलेज कैंपस में ही बेहतर आवास व्यवस्था मिल सकेगी, जिससे उनके समय की बचत होगी। इस सत्र में तकनीकी शिक्षा मंत्री से पॉलिटेक्निक कालेज की सीटों में वृद्धि करने एवं जीएसटी ऑपेरशन का डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने बजट मांग भी की गई है, जिससे अधिक से अधिक छात्र प्रोफेशनल कोर्स का लाभ प्राप्त कर सकें। शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र 6 करोड़ के बोरसी रुआबन्धा मार्ग का भी शुभारंभ करवाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news