रायपुर, 15 जनवरी। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया कल 16 जनवरी को आरंग विकासखण्ड के विभिन गांवो और महासमुन्द जिले के भोरिंग में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डॉक्टर डहरिया सोलह जनवरी को सवेरे 10.20 बजे निज निवास से आरंग विकासखण्ड के ग्राम पलौद के लिए प्रस्थान करेंगे और सवेरे 11 बजे पलौद पहुंचेंगे। वे वहां आयोजित कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। मंत्री डॉक्टर डहरिया इसके बाद दोपहर 2 बजे आरंग विकासखण्ड के ही ग्राम फरफौद जाएंगे और वहां ग्रामीणों द्वारा आयोजित मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद दोपहर 3.30 बजे ग्राम घोंट में आयोजित विभिन विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे ।