दन्तेवाड़ा

बीटीओए चुनाव के दौरान आगजनी, शिकायत दर्ज
15-Jan-2021 8:24 PM
  बीटीओए चुनाव के दौरान आगजनी, शिकायत दर्ज

छत्तीसगढ़ संवाददाता

किरंदुल, 15 जनवरी। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित सचिव रणवीर सिंह चौहान ने किरंदुल थाने में एक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मामला बीटीओए के चुनाव के दौरान आगजनी का है।

रणवीर सिंह चौहान के मुताबिक वो चुनाव के दौरान मतदान केंद्र से निर्धारित दूरी पर मौजूद थे तो उनके समर्थकों ने उनके बैठने के लिए नई रिवाल्विंग चेयर का इंतजाम किया था, जिसकी कीमत चालीस हजार रुपये बताई जा रही है। उसी दौरान कुछ देर पश्चात मौका पाकर बंगाली केम्प निवासी विशु के द्वारा मिट्टी तेल डालकर उपरोक्त रिवाल्विंग चेयर को आग के हवाले कर दिया गया। इस बारे में रणवीर चौहान ने थाने में युवक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर लिखित शिकायत की है।

इस बारे में थाना प्रभारी डीके बरुका का कहना है कि शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट