सूरजपुर

समाज को मजबूत करने की दिशा में करें काम- पूर्व गृहमंत्री
15-Jan-2021 9:26 PM
 समाज को मजबूत करने की दिशा में करें काम- पूर्व गृहमंत्री

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

विश्रामपुर, 15 जनवरी। सूरजपुर के बुंदिया में संत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भगत समाज के मंचासिन वरिष्ठजनो के द्वारा संत समाज को संबोधित किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने समाज को मजबूत करने की दिशा में काम करने को कहा। श्री पैकरा ने संत समाज सनातन धर्म को गुरु महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा व भक्ति भजन ही हमें सत्य की मार्ग में ले जा सकता है। हमारे युवा पीढ़ी भी हम सब को देखकर आगे बढं़ेगे, इसलिए हमारा संगत अच्छा हो। कार्यक्रम में सभी गांव से आए भगत समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भईया लाल पैकरा द्वारा किया गया।मुख्य रूप से उपस्थित तिवारी पैकरा, शिवनाथ पैकरा, प्रदिप पैकरा, सुनिल, दशराज, प्रेम, लक्ष्मण सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट