बचेली, 16 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण धन संग्रहण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को समिति के द्वारा बचेली नगर के आरएएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर से रैली निकाली गई। सैकड़ों भक्त भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। धन संग्रहण के लिए नगर के मुख्य मार्ग में कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। समिति के लोगों ने बताया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक यह चलेगा, जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों से सहयोग लिया जाएगा। टोली बनाकर भी मंदिर निर्माण हेतु सहयोग धन लिया जाएगा। साथ ही कार्यालय में भी दस, सौ व हज़ार रुपये के कूपन उपलब्ध है।