दन्तेवाड़ा
दिवंगत शिक्षिका के परिजनों को अनुग्रह राशि
16-Jan-2021 9:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । विगत दिनों विकासखण्ड दन्तेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भांसी में पदस्थ व्याख्याता आर. पुष्पा का निधन होने के उपरांत शासन के नियमानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्व. आर. पुष्पा के निवास पर पंहुचकर उनके परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान किया गया एवं सांत्वना प्रदान कर ढांढस बंधाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्व. आर. पुष्पा के परिजनों को आश्वस्त किया कि नियमानुसार जो भी कार्रवाई विभाग द्वारा किया जाना है, उन्हें सहयोग प्रदान करते हुए अतिशीघ्र लाभ दिया जाएगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक,श्यामलाल.शोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पाण्डेय और खण्ड शिक्षा अधिकारी एस. रफीक मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे