बस्तर
अलग-अलग हादसे में 2 मौतें
17-Jan-2021 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किलेपाल, 17 जनवरी। दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई ।बस्तर जिले के कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के रायकोट मुख्य मार्ग पर आज सुबह साढ़े 11 बजे हुई सडक़ दुर्घटना में अज्ञात बस ने एक युवक ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। कोड़ेनार थाना के एएसआई दिनेश उसेंडी ने बताया कि मृतक भैरमगढ़ निवासी था, जिसका नाम शिवम पांडे (20) पिता राजेश शंकर पांडे बताया गया है। दूसरी घटना आज दोपहर साढ़े 3 बजे बास्तानार घाटी में हुई, जहां पार्वती पांडे (35)अपने पति गंगदेव के साथ बाइक में गीदम से कोड़ेंनार आ रही थीं और बंजारिन घाट पर अज्ञात वाहन से टकराने से गिर गए। जिसमे पार्वती पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे