दन्तेवाड़ा
बदलेगा मन में जुडऩे से ग्रामीण उत्साहित
17-Jan-2021 9:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की कल्याणकारी पहल बदलेगा मन अभियान में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति अभियान को सफल बना रही है। इसी कड़ी में पुलिस थाना भांसीक्षअंतर्गत ग्राम बासनपुर में बदलेगा मन अभियान अंतर्गत शिविर लगाया गया। इस दौरान पशुधन विकास विभाग द्वारा 15 आवेदन किए गए। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। इनमें 9 ग्रामीणों को का मलेरिया टेस्ट किया गया। ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं भी वितरित की गई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैंसर पीडि़त एक ग्रामीण के संपूर्ण देखभाल की जिम्मेदारी विभाग ने अपने हाथ में ली। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे