रायगढ़

कोरोना टीकाकरण के लिए सीएमएचओ कार्यालय में बना कंट्रोल रूम
18-Jan-2021 6:37 PM
कोरोना टीकाकरण के लिए सीएमएचओ कार्यालय में बना कंट्रोल रूम

रायगढ़, 18 जनवरी। जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भगवानपुर रोड में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कोविड टीकाकरण से जुड़ी जानकारी के साथ ही टीकाकरण के लाभार्थियों को कोई समस्या होती है तो इस कंट्रोल रूम में कॉल कर के सहयोग लिया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटो कार्यरत रहेगा। 

यहां तीन पालियों में अलग-अलग डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 07762-232668 और 07762-228000 है। कंट्रोल रूम में सुबह 8 से दोपहर 2 तक डॉ. दीप्ति गुप्ता (7647921193) और डॉ. रेणुका नायक (7647921146), दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे डॉ. सुधा पटेल (7647921173) और डॉ. दिनेश पटेल (7647921147), रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. हंसराम पटेल (7647921175) और डॉ. जितेंद्र पटेल (7647921184) की ड्यूटी लगाई गई है। 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के शुरुआती लाभार्थियों के लिए चौबीसों घंटों डॉक्टर्स तैनात है हम हर प्रकार की परिस्थति से निबटने के लिए तैयार हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news